दिल्ली के टॉप 5 कॉलेज, जो बना सकते हैं आपका करियर

देश दुनिया से हर साल हजारों छात्र अपने एकेडमिक्स में आगे ऑप्शन्स ढूंढने के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी का नाम तो न सिर्फ देश बल्कि अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दिल्ली में सैकड़ों कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स हैं उनमें से सबसे बेस्ट कौन सा है? चलिए इस आर्टिकल में इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.

2024-25 ऐकेडमिक सेशन के लिए डीयू के कॉलेजेस में करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था जबकि इनकी क्षमत सिर्फ 70 हजार स्टूडेंट्स की है. शिक्षा डॉट कॉम के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय की ओर से पिछले साल जारी की गई NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की लिस्ट को गौर से देखें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से अफिलियेटेड बेस्ट कॉलेजेस की जानकारी हमें आराम से मिल जाती है. इससे पहले सवाल उठता है कि आखिर NIRF किन मापदंडों पर कॉलेजों को रैंकिंग देता है.

क्या होते हैं NIRF की रैंकिंग के आधार

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली NIRF की रैंकिंग के लिए कॉलेजों को कुछ खास पैरामीटर्स पर आंका जाता है. इनमें सबसे पहले आता है टीचिंग, लर्निंग एंड रिर्सोसेस. इसके बाद क्रमशः रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एंड इन्क्लुसिविटी, परसेप्शन. इन सभी पैरामीटर्स पर सभी कॉलेजों को 100 में से अंक दिए जाते हैं. इनके एवरेज करने के बाद बेस्ट कॉलेजों की रैंकिंग NIRF जारी करता है. चलिए जानते हैं दिल्ली में इनमें से कौन से बेस्ट हैं?

ये हैं टॉप कॉलेज

सबसे पहले इस लिस्ट में दिल्ली का ‘हिंदू कॉलेज’ आता है जिसमें NIRF की रैंकिंग में नंबर 1 रखा गया था. इस कॉलेज को 74.47 अंक मिले थे. दूसरे नंबर पर ‘मिरांडा हाऊस’ आता है यह NIRF की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर था. इनके बाद दिल्ला का ‘आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज’ है जिसमें 5 रैंकिंग मिली है और दिल्ली में यह कॉलेज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इसके बाद ‘किरोड़ी मल कॉलेज’ और ‘लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन’ टॉप 5 में शामिल हैं. हालांकि दिल्ली में और भी प्रतिष्ठित कॉलेज हैं जिनमें ‘श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स’ और ‘सैंट स्टीफन कॉलेज’ जैसे नाम शामिल हैं. इनके अलावा भी दिल्ली में कई शिक्षण संस्थान बेहतरीन हैं और अपने एकेडमिक कल्चर को लेकर काफी विख्यात हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here