अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा दिल्ली की नेता का इंटरव्यू, जाने वजह!

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक चैनल से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपमानजनक टिप्पणी की. उन्होंने सपा के मुखिया को ‘टोटी चोर’ कहा. इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने अखिलेश से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर हमलोग उनकी टिप्पणियों को सुने तो ज्यादा अच्छा लगेगा. इसके बाद अखिलेश ने अपनी पीसी में रेखा गुप्ता का वीडियो चलवाया.

इस वीडियो में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कई सारे नेताओं का जिक्र किया. इस दौरान जब चैनल के एंकर ने अखिलेश यादव के बारे में पूछा तो उन्होंने अखिलेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने अखिलेश को ‘टोटी चोर’ कहा. सीएम रेखा गुप्ता की इस टिप्पणी पर अखिलेश ने कहा कि इस तरह की भाषा देने के लिए जो कॉन्फिडेंस मिल रहा है आखिर वो कहां से आ रहा है?

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1909149152761770038

रेखा गुप्ता ने केजरीवाल को बताया ‘झूठा’

वीडियो में 26.24 मिनट पर रेखा गुप्ता ये कह रही हैं. कार्यक्रम में एंकर ने रेखा से कहा कि मैं कुछ नेताओं के नाम लूंगा, आपके जेहन में जो पहला शब्द या पहली लाइन आती है वो आपको बताना होगा. इसमें सबसे पहला नाम अरविंद केजरीवाल का लिया जाता है, रेखा ने केजरीवाल को ‘झूठा’ कहा. इसके बाद आतिशी को लेकर भी उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की. अमित शाह को ‘गजब’ बताया. मोहन भागवत को ‘आदरणीय कहा. राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि वो लीडर है ही नहीं.

अखिलेश ने PC में कई मुद्दों पर बात रखी

दरअसल, बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद आज सपा में शामिल हो गए. अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने सपा का दामन थामा. अखिलेश ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए दद्दू प्रसाद का स्वागत करता हूं. यह वो लोग हैं जो पीडीए की लड़ाई, संविधान को बचाने के लिए और इस लड़ाई में हमारा साथ देने के लिए आए हैं. इस दौरान अखिलेश ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here