ट्रंप के टैरिफ से बाजार धड़ाम, राहुल गांधी ने कसा तंज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति से दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी आज बाजार खुलते ही 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बाजार की गिरावट पर कांगेस नेता राहुल गांध ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां ने उड़ा दी हैं.

राहुल ने कहा कि आज देश में सच्चाई बोलना मुश्किल है, नेहरू और गांधी सच्चाई से मोहब्बत करते थे और हम सच्चाई के लिये लड़ रहे हैं. हम सच्चाई से दूर नहीं जा सकते हैं.

राहुल ने कहा कि मुझसे सवाल पूछा गया कि आपके परदादा नेहरू जी क्या थे और आपने उनसे क्या सीखा? मैं जहां बैठा था, उस कमरे में नेहरू जी के साथ ही महात्मा गांधी जी की भी तस्वीर थी. वो तस्वीर देखकर मेरे मन में एक ही विचार आया कि ये दोनों लोग सच्चाई से मोहब्बत करते थे.

सुप्रिया श्रीनेत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बाजार में लगातार हो रही गिरावट पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि धड़ धड़ धड़ करके स्टॉक मार्केट गिर रहा है. 2020 में कोविड के बाद आज सबसे नीचे लेवल पर मार्केट खुला है. 5 मिनट में 19 लाख करोड़ स्वाहा हो गए .छोटे निवेशक यह बर्बादी देख रहे हैं. लेकिन लोगों को लपक लपक के स्टॉक मार्केट्स में पैसा लगाने की टिप्स देने वाले मोदी शाह खामोश क्यों हैं?

उन्होंने आगे कहा कि इनकी so called दोस्ती का यह जवाब दिया है ट्रम्प ने – टैरिफ ठोक कर, जो अभी मार्केट में विध्वंस मचा रहा है और बाद में हमारी economy को तबाह करके नौकरिया खाएगा और मोदी जी – हमेशा की तरह मूकदर्शक बने रहेंग. यह अलग बात है कि बाक़ी तमाम देश इसके ख़िलाफ़ प्रतिकार कर रहे हैं .

श्रीनेत ने लिखा कि EU, चीन, जापान, ब्रिटेन, स्पेन, ब्राज़ील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सबने खुल कर्व्टरिफ़ का विरोध किया है – पर मजाल है मोदी जी के मुंह से एक चूं निकली हो?! खैर, मार्केट गिरे ही जा रहा है, थमने का नाम नहीं ले रहा – आज भी आयें और थोड़ा ज्ञान दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here