बीटेक स्टूडेंट ने बनाई 80 फर्जी साइट्स, करोड़ों की ठगी का खुलासा

जयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर की साइबर पुलिस ने झारखंड के एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जिसने 80 से ज्यादा सरकारी विभागों एवं विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाई और फर्जी तरीके से लोगों को कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है।

झारखंड में गोंडा जिले के निवासी रितु आनंद ने यह फर्जीवाड़ा किया है। रितु छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित निजी कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है। डूंगरपुर के साइबर थाना पुलिस अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि आनंद ने सरकारी विभागों एवं कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बीएसएनएल का घरों, दुकानों एवं खाली जमीन पर टावर लगाने, सीएनजी पंप लगाने, जन आवास योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा लेान दिलाने, टाटा जूडियो सहित कई निजी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा है।

जूडियो की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर की ठगी

डूंगरपुर निवासी प्रशांत चौबीसा ने पिछले वर्ष 18 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि फेसबुक पर टाटा जूडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का उसने विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर संपर्क साधा तो टाटा जूडियो की फ्रेंचाइजी दिलाने की बात कह आनंद से उसके साथ 24 लाख 24 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली। आनंद ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया था।

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?

पुलिस ने जांच शुरू की तो आनंद के बारे में कई पर्दाफाश हुए। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित इंटरनेट मीडिया के कई माध्यमों पर फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी या सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने आनंद को पिछले दिनों झारखंड से गिरफ्तार किया। पुलिस रविवार को आनंद को डूंगरपुर लेकर पहुंची है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने देश में कई लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here