11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, करेंगे बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं. इस संभावित दौरे में पीएम मोदी तीन से चार घंटे अपने वाराणसी में रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी का आगमन 11 अप्रैल (शुक्रवार) की सुबह 9.30 बजे के आसपास वाराणसी में होगा. इस दौरान पीएम मोदी राजातालाब क्षेत्र के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में वाराणसी के लगभग 50 हजार से अधिक लोग, जिनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के इस संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

3800 करोड़ से ज्यादा की सौगात

दरअसल पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां पीएम राजातालाब-मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हॉस्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूरी 19 परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे और बाबतपुर के पास एनएच -31 अंडर पास टनल, यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं का शिलान्यास रखेंगे. इस तरह पीएम मोदी कुल 3800 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से मेंहदीगंज पहुंचेंगे. लगभग ढाई घंटे तक यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा और परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही जीआई उत्पादों को प्रमाण पत्र संग विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं. जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर लगने लगा है तो वहीं साफ-सफाई, रंगाई-पोताई, पार्किंग आदि का निर्माण भी शुरू हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here