मुजफ्फरनगर में पीस लाइब्रेरी के खंडहर से मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब टाउन हॉल परिसर में स्थित पीस लाइब्रेरी के खंडहर से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई।

इस घटना ने आसपास के लोगों में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान एक भिखारी के रूप में की जा रही है, जो संभवतः इसी खंडहर में रहता था। हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक कौन था और वह खंडहर तक कैसे पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here