नई दिल्ली: दुनिया भर में चल रहे टैरिफ वॅार के चलते वैश्विक मंदी देखने को मिल रही है. जिस वजह से शेयर बाजार का दबाव बढ़ रहा है. कल यानी सोमवार को वैश्विक स्तर पर कमोडिटी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुआ. जिसका असर सोना चांदी की कीमतों पर भी पड़ा. कल 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 2613 रुपये की कमी आईं, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने कीमत 91014 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि कल यह घटकर 88401 रुपये रह गई. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 86,280 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और 18 कैरेट के गोल्ड की कीमत घटकर 78,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,053 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,300 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 6,790 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
चांदी के रेट में भी करीब साढ़े चार हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई. शुक्रवार को चांदी के दाम 92910 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए थे, वहीं कल इसकी कीमत घटकर 88,375 रुपये प्रति किलो पर आ गई. आज चांदी के दाम ₹93.90 प्रति ग्राम और ₹93,900 प्रति किलोग्राम है.