बिजनौर: जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह ने ऐसा रूप लिया कि पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह मामला तीन दिनों से पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था, लेकिन मंगलवार को बिजनौर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया। सिटी एसपी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि आरोपी पत्नी शिवानी ने अपने पति की हत्या दो अहम कारणों से की।
हत्या की वजहों का हुआ खुलासा
पहला कारण यह था कि वह गांव में अपने ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती थी, जबकि उसका पति चाहता था कि वह और उनका बच्चा गांव में ही परिवार के साथ रहें। शिवानी शहर में खासकर नजीबाबाद में रहना चाहती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। दूसरा बड़ा कारण पति का शक करना और मारपीट की घटनाएं थीं। पुलिस के अनुसार, दीपक अक्सर अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी वजह से वह कई बार शिवानी के साथ मारपीट भी करता था। रोज रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आकर शिवानी का गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि उसने अपने पति की जान लेने का फैसला कर लिया।
मखाने में नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, घोंट दिया गला
पुलिस जांच में सामने आया है कि शिवानी ने दीपक को मखाना खाने के लिए दिया। मखानों में नशीला पदार्थ मिलाकर उसने पति को खिलाया और जब वह बेसुध हो गया, तो रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया तो पता चला कि हत्या में मुख्य रूप से बाएं हाथ का इस्तेमाल किया गया था। आगे जांच में यह भी खुलासा हुआ कि शिवानी के दाएं हाथ में पहले फ्रैक्चर हो चुका था। इसी वजह से उसने हत्या में बाएं हाथ का प्रयोग किया।
पुलिस ने इस हत्या के सीन को री-क्रिएट भी कराया और एक वीडियो भी बरामद किया। जिसमें पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है और उनका बच्चा रो रहा है। यह वीडियो ही इस पूरे मामले की गवाही देता है।जो कि शिवानी के फोन से पुलिस को मिला है।
मृतक के परिजनों ने लगाया है बड़ा आरोप
मृतक के परिजनों ने मांग की थी कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी जांच होनी चाहिए। परिवार का मानना है कि अकेली शिवानी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकती और जरूर इसमें कोई और भी शामिल है। उनका आरोप है कि शिवानी ने अपने पति को नौकरी और पैसों के लालच में मार डाला। फिलहाल शिवानी पुलिस की गिरफ्त में है और उसे अब जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में अभी भी पुलिस की पूछताछ और जांच जारी है। इस मामले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।