हिसार में सीएम सैनी की बैठक, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की समीक्षा की

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि एयरपोर्ट और एयरोड्रम में कोई अंतर नहीं होता। अगर हिसार के सांसद जेपी को इसका पता नहीं है तो गूगल सर्च करके देख लें। एयरपोर्ट का मतलब भी हवाई अड्डा होता है तथा एयरोड्रम का मतलब भी हवाई अड्डा होता है। 14 अप्रैल के बाद यहां से काॅमर्शियल हवाई सेवाएं शुरु हो रही हैं।

पहले सप्ताह में दो दिन के लिए यह सेवा शुरु करेंगे। बाद में लोगों की डिमांड आएगी तो इसे प्रतिदिन के लिए कर देंगे। सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा काे लेकर किसी तरह का सवाल नहीं है। यह एयरपोर्ट जंगल के एरिया में बनाया गया है। इस कारण कुछ पशु इसमें रह गए होंगे। उन सभी को निकाल कर एयरपोर्ट को खाली करा लिया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा लेने हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। किसी तरह की कोई कमी न रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हिसार में बनने वाले एयरपोर्ट का लाभ हरियाणा के साथ लगते पंजाब तथा राजस्थान के एरिया को भी होगा। हिसार में इस एयरपोर्ट के आने से विकास होगा। यहां कई तरह की इंडस्टि्रयल यूनिट आएंगी। हिसार से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए पहुंचेगी। पहली उड़ान महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से शुरु होकर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेगी।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा में दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम अपने विकसित भारत विजन को गति देने के लिए विकसित हरियाणा में यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। जिस पर करीब 7772 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह 2028 तक बनकर तैयार होगा। पीएम नरेंद्र मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। 500 करोड़ की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे।

सीएम बोले पाकिस्तान में तूफान आता तो हरियाणा में बिजली कटती थी
सीएम बोले कांग्रेस सरकार में बिजली बहुत कटती थी। पाकिस्तान में तूफान आता तो हिसार की बिजली कट जाती थी। आंधी में तार टूट जाती तो 15 दिन तक उसे जोड़ा नहीं जाता था। सीएम ने कहा कि वर्ष 2013-14 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 25 यूनिट बिजली खर्च करने पर 200 रुपये बिजल आता था।100 यूनिट पर 378, 150 यूनिट पर 603,200 यूनिट पर 828, 250 यूनिट पर 1053, 300 यूनिट पर 1316 का बिल आता था। हमारी आज की सरकार में 25 यूनिट पर 55,50 यूनिट पर 110,100यूनिट पर 245,150यूनिट पर 443,200 यूनिट पर 1230 बिल आता है। 2 किलोवाट तक खर्च करने वाले बीपीएल परिवारों के 15 हजार सोलर कनेक्शन दे चुके हैं।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फ्यूचर डिपार्टमेंट बनाया है। यह विभाग देखेगा कि किस क्षेत्र में किस तरह के काम किए जा सकते हैं। जिस एरिया में जो जरूरत होगी, उसकी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिसार में फ्लाइंग क्लब था। अब एयरपोर्ट बना है तो जल्द ही यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनेगा।

दिल्ली में कांग्रेस तीसरी पर जीरो पर आउट हो गई
सीएम ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस तीसरी बार जीरो पर आऊट हो गई। हरियाणा में भी कांग्रेस आऊट हो गई।अब कांग्रेस के नेता सोच रहे हैं कि क्या करें। कांग्रेस तो अपना नेता विपक्ष नहीं चुन पा रहे हैं। हमने कहा कि हुड्डा साहब हम तो आपको ही नेता विपक्ष मान लेते हैं, लेकिन कांग्रेस वाले मानने को तैयार नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here