गर्मी से बिगड़ी चिदंबरम की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम बुधवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में गर्मी के कारण अचानक तबियत बिगड़ने पर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, चिदंबरम आश्रम में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, जब गर्मी के कारण उनकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए। उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

कांग्रेस नेता की हालत अब स्थिर
हालांकि अब कांग्रेस नेता चिदंबरम की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें शारीरिक कमजोरी और गर्मी के कारण चक्कर आ गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से होश में हैं और खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here