विवाद के बाद अपूर्वा की पहली पोस्ट, बोलीं- मिली रेप और जान से मारने की धमकी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मुखीजा इस साल फरवरी में शुरू हुए ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद को लेकर मुश्किलों में फंसी हुई थीं। विवाद शुरू होने के ठीक दो महीने बाद आज मंगलवार, 8 अप्रैल को अपूर्वा ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्हें धमकी देने वाले सैकड़ों कमेंट और संदेशों के स्क्रीनशॉट शामिल थे।

अपूर्वा की पोस्ट
पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था, ‘ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां शामिल हैं।’ अगली 19 स्लाइडों में नफरत, गाली-गलौज, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियों से भरे मैसेज और टिप्पणियां थीं, जिनमें ‘मां बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?’, ‘घटिया लड़की’, ‘क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?’, ‘ध्यान आकर्षित करने वाला व्यवहार’ जैसी टिप्पणियां थीं। ये उनके द्वारा साझा किए गए सैकड़ों मैसेज के स्क्रीनशॉट में से कुछ टिप्पणियां थीं।

अपूर्वा की दूसरी पोस्ट
उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और यह एक प्रतिशत भी नहीं है।’ पहली पोस्ट साझा करने के बाद अपूर्वा ने कुछ ही मिनटों बा एक और पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था, ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।’ वहीं, कई यूजर्स और उनके कई साथियों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और उनका समर्थन किया।

विवाद के बाद हटाई थीं सभी पोस्ट
अपूर्वा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने प्रशंसकों के बीच ‘द रिबेल किड’ के रूप में जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की माता-पिता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों के बाद पैदा हुए विवाद के कारण अपने सभी पोस्ट हटा दिए थे। विवाद के कारण राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया और होस्ट समय रैना और पैनलिस्ट मुखीजा सहित शो आयोजकों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here