हिमाचल: बुधवार से पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, कई जगह तापमान 30 पार

हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों सुंदरनगर, धर्मशाला और भुंतर में मंगलवार को गर्म हवाएं चलीं। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली रहने के साथ मौसम साफ रहा। हिमाचल के 12 स्थानों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। न्यूनतम पारा भी 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 10 से 12 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश और चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। 9, 10 और 11 अप्रैल को राज्य के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 10, 11 और 12 अप्रैल को निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।

वहीं राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 14.6, सुंदरनगर में 15.3, भुंतर में 12.6, कल्पा में 7.4, धर्मशाला में 17.2, ऊना में 14.7, नाहन में 17.4, केलांग में 2.2, सोलन में 12.5, मनाली में 10.6, कांगड़ा में 16.9, मंडी में 16.5, बिलासपुर में 15.4, चंबा में 13.2, डलहाैजी में 7.5, कुफरी में 11.5, कुकुमसेरी में 1.6, भरमाैर में 13.9, सेऊबाग में 10.5, धाैलाकुआं में 16.3, बरठीं में 14.2, कसाैली में 17.4, पांवटा साहिब में 20.0 और देहरा गोपीपुर में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्षेत्रअधिकतम तापमान
ऊना 37.4
बिलासपुर34.5
धौलाकुआं34.5
कांगड़ा34.4
सुंदरनगर33.9
बरठीं 33.7
नाहन 32.7
मंडी32.6
भुंतर32.6
धर्मशाला31.1
चंबा30.6
सोलन30.5
मनाली25.8
शिमला25.4
कल्पा22.6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here