डोमिनिकन नाइटक्लब में छत गिरी, 27 की जान गई, 150 से अधिक घायल

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई, जिससे कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त नाइटक्लब में भारी भीड़ मौजूद थी, क्योंकि वहां लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस चल रहा था. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. फिलहाल टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सेंट्रल इमेरजेंसी ऑपरेशंस के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि मलबे के नीचे अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि कुछ लोग अभी भी जीवित हैं और जब तक अंतिम व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक हम रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं रोकेंगे. इस दुर्घटना में प्रसिद्ध मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज भी घायल हो गए हैं, जो हादसे के वक्त मंच पर प्रोग्राम कर दे रहे थे.

राष्ट्रपति ने जताया दुख

डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबिनाडेर ने इस त्रासदी को लेकर गहरा दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम जेट सेट नाइटक्लब में हुई इस दुखद घटना से बेहद आहत हैं. हमारी सभी एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए बिना रुके काम कर रही हैं. राष्ट्रपति अबिनाडेर ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और वहां अपनों की तलाश कर रहे लोगों को ढांढस बंधाया, हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.

मौके पर जांच एजेंसियां मौजूद

इस भयावह हादसे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और मलबे की जांच कर रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है कि बिल्डिंग की संरचना में पहले से कोई कमी रही हो या फिर वहां की गई निर्माण संबंधी लापरवाही इसके पीछे की वजह हो. घटना के बाद से नाइटक्लब की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

नाइट क्लब किया गया सील

स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है. जेट सेट नाइटक्लब राजधानी का एक फेमस स्थान माना जाता था, जहां अक्सर संगीत कार्यक्रम और पार्टियां आयोजित होती थीं. हादसे के बाद आसपास के अस्पतालों में घायलों को भर्ती किया गया है और रक्तदान की अपील की गई है. सरकार ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है और जांच पूरी होने तक क्लब को सील कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here