फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन

मुंबई। दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर नहीं रहे। आज मंगलवार 08 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया। सलीम अख्तर ने कई चर्चित फिल्मों का निर्माण किया। इनमें ‘चोरों की बरात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

कई दिनों से थे वेंटिलेटर पर
सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। आज उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अपने सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जाने जाने वाले सलीम अख्तर एक बेहतरीन निर्माता थे। वे 1980 और 1990 के दशक में काफी सक्रिय रहे।

रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया लॉन्च
अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आफताब पिक्चर्स के बैनर तले उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाईं। सलीम अख्तर ने ही फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ब्रेक दिया। इसके अलावा तमन्ना भाटिया को भी ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में सलीम अख्तर ने ही लॉन्च किया।

कल होगा अंतिम संस्कार
सलीम अख्तर मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय निर्माता थे। सलीम अख्तर की शादी शमा अख्तर से हुई। सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार कल बुधवार 09 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here