टैरिफ तनाव से सेंसेक्स धड़ाम, आरबीआई की नीति पर निगाहें

अमेरिका और चीन के बीच भड़के टैरिफ वॉर ने एक बार फिर दुनियाभर के बाजारों में हलचल मचा दी है. जहां भारत में बाजार और निवेशकों की नजर आज RBI के फैसले पर है वहीं, चीन पर 104 फीसदी टैरिफ वाला बयान बाजार में एक बार फिर घमासान मचा दिया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर लगाए गए टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने अमेरिका पर 34% टैरिफ लगाया था. ट्रंप ने 8 अप्रैल तक इसे वापस लेने को कहा था जिसे चीन ने नहीं माना. अब अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामान पर 104% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन पर टैरिफ का असर आज भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है वहीं निफ़्टी में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है. बाजार खुलते ही फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने ग्लोबल और घरेलू शेयर बाजारों में हलचल मचा दी है. अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि RBI ब्याज दरों में 0.25% की कटौती करेगा, लेकिन अगर यह कटौती 0.5% तक पहुंची तो यह बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज साबित हो सकता है.

फार्मा सेक्टर का हाल

ट्रंप ने चीन पर एक्शन के बाद कहा है कि अमेरिका जल्द ही फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगाने जा रहा है. अब तक फार्मा सेक्टर को US की रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी से छूट मिली हुई थी, लेकिन अब इस पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जा सकता है.

भारतीय फार्मा कंपनियों पर असर

भारत अमेरिका को दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर है. ऐसे में ट्रंप के इस फैसले का सीधा असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा. Sun Pharma, Lupin, Dr. Reddy’s, Aurobindo Pharma और Gland Pharma जैसी कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी निर्भर हैं और उनके शेयर बुधवार को दबाव में नजर आए.

अमेरिकी बाजार में गिरावट

मंगलवार को लगातार चौथे दिन अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही. एसएंडपी 500 लगभग एक साल में पहली बार 5,000 से नीचे बंद हुआ. सूचकांक अब 19 फरवरी को अपने रिकॉर्ड हाई से 18.9% नीचे है, जो कि 20% की गिरावट के करीब है जो एक मंदी का संकेत दे रहा है. वहीं, डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 320 अंक गिरकर 37,645.59 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 1.57% गिरकर 4,982.77 पर बंद हुआ.

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 409 अंकों की गिरावट के साथ 73,817.30 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 22,460.30पर खुला. इस गिरावट के साथ निवेशकों की दौलत में भी गिरावट आई है. बाजार पर सबसे ज्यादा असर चीन पर टैरिफ एक्शन, फार्मा सेक्टर में टैरिफ धमकी और रिजर्व बैंक के आने वाले फैसले का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here