यूपी में गर्मी का असर, इन जिलों में बदला स्कूल टाइम, अब सुबह से होंगी क्लासेस

बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव शुरू हो गया है. यूपी के कई जिलों में स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. डीएम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. आइए जानते हैं कि प्रदेश के किन-किन जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और स्कूल खुलने का नया समय क्या है.

जिन जिलों में गर्मी ज्यादा है. उन जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर पर फैसला करेंगे कि स्कूलों के समय में बदलाव करना है या नहीं. अभी पूरे प्रदेश कं स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव नहीं किया गया है. प्रयागराज में पड़ रही भाषण गर्मी के कारण सभी बोर्ड के 1 से 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. आज बुधवार से सभी स्कूल सुबह 7 बजे से खुलेंगे और दोपहर 12 बजे बंद होंगे. डीएम रविंद्र कुमार मांदड के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

UP School Closed: लखनऊ में भी बदला स्कूलों का समय

राजधानी लखनऊ के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. लखनऊ डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश जारी किए हैं. सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे बंद होंगे.

School Timing Change: इन राज्यों में भी बदला गया है स्कूलों का समय

हीटवेव और भीषण गर्मी के कारण एमपी के कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. उज्जैन में 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित किए जाएगें.

वहीं बिहार के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेंगी. ये आदेश राज्य भर में 1 जून तक के लिए जारी किया गया है. पहले स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का था. ओडिशा में भी स्कूलों का समय बदला गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here