उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सियार की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है. सोमवार बीती रात अफसरों को सूचना मिली कि पाटानाला के सामने एक मस्जिद में दो सियार घुस आए हैं. इनको पकड़ने के लिए तत्काल एक टीम मौके पर गई. वनकर्मियों ने एक सियार को पकड़ भी लिया, लेकिन दूसरा चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
डीएफओ सितांशु पांडेय के मुताबिक, मस्जिद से एक सियार का रेस्क्यू कर लिया गया था. टीम ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया दूसरा वहां पर नहीं था. वन कर्मियों की टीमें दूसरे सियार की भी इलाके में तलाश कर रहे हैं.
अधिकारी का कहना है कि सियार का बसेरा छोटी झाड़ियां होती हैं. गांव के आसपास सियार अक्सर देखे जाते हैं. ऐसा कम ही देखा गया है कि सियार ने इंसानों पर हमला किया हो. ये जंगली जानवर इंसानों से दूर ही छिपकर रहते हैं. अगर दूसरा सियार घूम भी रहा है तो बहुत ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. लेकिन वन कर्मी इसे भी जल्द ही पकड़ लेगी.
आबादी वाले इलाकों में पहले भी देखे गए जंगली जानवर
लखनऊ के आबादी वाले इलाकों में किसी जंगली जानवर के देखे जाने की घटना कोई पहली नहीं है. दो दिन पहले लखनऊ के काकोरी के मंडौली गांव में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई. वन विभाग इनकी तलाश में जुटा है. दिसंबर में रहमान खेड़ा इलाके में तेंदुआ देखा गया था.
दिसंबर 2024 में ही रहमान खेड़ा में बाघ के देखे जाने की खबरें फैलीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने बाघ की दहाड़ सुनी थी और उसने एक नीलगाय का शिकार भी किया था. इसी साल फरवरी में लखनऊ शहर के एक मैरिज हॉल में तेंदुआ घुस आया था. दहशत से लोग भागने लगे. मौके पर मौजूद दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूदकर भाग गया.