हापुड़: ई-रिक्शा चालक की सुए से हत्या, बयान में लिया आरोपी का नाम

हापुड़ के पिलखुवा में रुपये के लेनदेन के विवाद में मंगलवार को 30 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी। मरने से पहले ई-रिक्शा चालक ने कातिल का नाम भी कैमरे पर बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली इलाके में अजय निमेष नाम के युवक की कुछ लोगों ने सुए से गोदकर हत्या कर दी। मरने से पहले युवक ने हत्यारों का नाम बताया। घायल अवस्था में युवक को उसका साथी घर लेकर पहुंचा था, जहां से परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

सूचना पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आर्यनगर निवासी मदनपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा अजय निमेष ई रिक्शा चलाता था। मंगलवार की रात 9:30 बजे चंडी मंदिर निवासी नीरज उर्फ भूरा, जो खुद भी ई रिक्शा चालक है, अजय को घायल अवस्था में घर लेकर पहुंचा।

जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटा पबला निवासी ई-रिक्शा चालक व उसके दो अन्य साथियों ने रुपये के लेनदेन के विवाद में उसे जान से मारने की नियत से हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इलाज के दौरान अजय की हुई मौत
परिजन उसे तत्काल सरस्वती अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मदनपाल ने बताया कि जब नीरज अजय को घर लेकर आया था और परिजनों ने घटना के बारे में पूछा, तब उनका भतीजा नीरज गौतम भी मौजूद था। उसने अजय से बातचीत का अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड भी किया है, जो घटना की पुष्टि करता है।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सुआ मारकर अजय की हत्या की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here