उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अक्षय तृतीया से पहले गुड न्यूज आई है. यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा किया है. उम्मीद की जा रही है कि बढ़ी हुई सैलरी मई के महीने में आएगी. जानकारी के अनुसार यूपी में महंगाई भत्ता अब 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है. खास बात तो ये है कि राज्य सरकार डीए दरों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के नक्शेकदम पर चलती हुई दिखाई दी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए डीए में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और केंद्र सरकार के फैसले के बाद यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए इसी तरह की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
कितने कर्मचारियों को होगा फायदा
राज्य कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी का फायदा करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा. महंगाई राहत (डीआर) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी का लाभ करीब 12 लाख पेंशनर्स मिलेगा. कर्मचारियों को जनवरी से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. पिछले महीनों के बकाए की भरपाई के लिए सरकार कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्रों के जरिए भुगतान करेगी.
केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से भी अपने कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान किया गया है. ये ऐलान इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा. ऐसे में ये 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. महंगाई भत्ते में बदलाव के बाद डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है. अब सभी को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है.