मुकेश अंबानी के पास न केवल मोबाइल यूजर्स बल्कि ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कई शानदार रिचार्ज प्लान्स हैं. आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसे ही सस्ते Jio AirFiber Plan को खोजकर लाए हैं जो कम कीमत में न सिर्फ डेटा और कॉलिंग बेनिफिट दे रहा है बल्कि ग्राहकों को इस प्लान के साथ लाइव टीवी और OTT का भी फायदा दिया जा रहा है. इस सस्ते जियो प्लान की कीमत केवल 599 रुपए है, चलिए जानते हैं कि इस प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो आप लोगों को Reliance Jio की तरफ से कौन-कौन से बेनिफिट्स दिए जाएंगे?
Jio AirFiber 599 Plan Details
599 रुपए वाला एयरफाइबर प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 1000GB हाई स्पीड डेटा का फायदा दिया जाएगा. ये प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है, डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का बेनिफिट मिलता है.
डेटा, कॉलिंग और लाइव टीवी, बस इतना ही नहीं आप लोगों को इस प्लान के साथ एक, दो या नहीं तीन नहीं बल्कि पूरे 11 ओटीटी बेनिफिट्स का फ्री एक्सेस भी ऑफर किया जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि इस एक प्लान में आप लोगों को झोली भरकर बेनिफिट्स का फायदा मिलेगा.
Jio Fiber 599 Plan OTT App List
इस प्लान के साथ कौन-कौन से ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है, चलिए जानते हैं? ये प्लान जियो हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, सन नेक्स्ट, डिस्कवरी प्लस, होईचोई, ऑल्ट बालाजी, इरोज नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी और ईटीवी विन जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
ध्यान दें
रिलायंस जियो की ऑफिशियल साइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि 599 रुपए वाले प्लान के साथ ग्राहकों को जीएसटी भी देना होगा, बता दें कि कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 18 फीसदी जीएसटी लिया जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि 599 रुपए वाला प्लान आप लोगों को जीएसटी के बाद 706.82 रुपए का पड़ेगा.
599 रुपए में एयरटेल क्या दे रहा है?
एयरटेल के पास भी ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 599 रुपए वाला प्लान है, नो डेटा लिमिट वाले इस प्लान के साथ 30Mbps स्पीड दी जाती है. इसके अलावा जी5, जियो हॉटस्टार समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फायदा और 350 से ज्यादा टीवी चैनल (एचडी चैनल्स भी) का फायदा दिया जाएगा.
गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने कॉलिंग के बारे में अपनी ऑफिशियल साइट पर कोई भी जिक्र नहीं किया है. 599 रुपए वाला इस प्लान पर भी 18 फीसदी का जीएसटी चार्ज किया जाता है.