राजस्थान: एयर बैलून से गिरा कर्मचारी, 60 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत

कोटा। राजस्थान के बारां जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल जिले के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर एयर बैलून उड़ाया जा रहा था। स्थाप बैलून शो के ट्रायल दौरान अचानक बैलून में तेजी से हवा भर गई और कार्यक्रम के लिए नियुक्त हॉट एयर बैलून सेवा प्रदाता के एक कर्मचारी की मौत हो गई।

मृतक की पहचान कोटा निवासी वासुदेव खत्री (40) के रूप में हुई है। घटना खेल संकुल परिसर में सुबह करीब सात बजे हुई, जब हॉट एयर बैलून अचानक आसमान में उड़ गया और उसकी एक रस्सी अभी भी खत्री के हाथ में थी। मौके पर मौजूद डीएसपी (बारां शहर) ओमेंद्र सिंह शेखावत ने पीटीआई को बताया कि जब बैलून 60 फीट से ऊपर पहुंचा तो रस्सी टूट गई, जिससे खत्री जमीन पर गिर गए।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

खत्री को तुरंत बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि मृतक कर्मचारी कथित तौर पर एक विशेषज्ञ था, जिसे इस क्षेत्र में 20 साल का अनुभव था। घटना के समय बारां जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस परिसर में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here