असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित, 63.98% हुए पास, यहां से करें डाउनलोड

असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड (ASSEB) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. असम बोर्ड 10वीं में कुल 63.98 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट asseb.in, sebaonline.org और results.assam.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

असम बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अमीशी सैकिया ने 600 में से 591 (98.50%) अंक प्राप्त कर टाॅप किया है. सप्तर्ष बोरदोलोई और अनिरबन बोरगोहेन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने क्रमशः 590 (98.33%) और 589 (98.17%) नंबर प्राप्त किए हैं. रैंक 1 और रैंक 3 जोरहाट के प्रज्ञा अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हैं और रैंक 2 कामरूप (एम) जिले के असम जातीय विद्यालय, नूनमती से हैं.

Assam HSLC Result 2025 Declared How to Check: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट पर asseb.in या sebaonline.org जाएं.
  • यहां HSLC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Assam HSLC Result 2025 Download link छात्र इस लिंक पर क्लिक कर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

Assam HSLC Result 2025: कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल करीब 2,70,471 स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं. लिखित परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच और प्रैक्टिकल एग्जाम 21 और 22 जनवरी को आयोजित किया गया था. जनरल कैटेगरी के कुल 62.45 फीसदी, ओबीसी के 69.64 प्रतिशत, एमओबीसी के 70.78%, एससी के 58.56 फीसदी, एसटी (पी) के 71.32 फीसदी और एसटी (एच) के कुल 65.86 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

वहीं 10वीं में सबसे अधिक रिजल्ट शिवसागर जिले का 85.55 प्रतिशत, डिब्रूगढ़ का 81.10 प्रतिशत, धेमाजी का 80.64 फीसदी, जोरहाट का 79.61 प्रतिशत औरकामरूप (एम) जिले का 78.79 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सबसे कम रिजल्ट इस साल श्रीभूमि जिले का कुल 47.96 प्रतिशत रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here