दिल्ली के बिजनेसमैन ने की अपनी पत्नी की हत्या, नाले में फेंका शव

बीते 15 मार्च को दिल्ली के छावला नाले में एक महिला की लाश मिली थी. लाश को एक बेड शीट में लपेटकर ऊपर से बांधकर नाले में डाला गया था. महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. 15 दिन बाद पुलिस को महिला के नोजपिन से अहम सुराग मिला.

नाले में मिली लाश दिल्ली के बड़े कारोबारी की पत्नी की थी.महिला सीमा सिंह के पति अनिल कुमार ने पत्नी की हत्या कर शव को बेड शीट में लपेटकर ऊपर से बांधकर छावला नाला में डाल दिया था. पुलिस ने महिला की नोज पिन की जांच करवाई तो पता चला कि वह एक कंपनी के साउथ दिल्ली स्थित आउटलेट से खरीदा गया था. वहां जब पुलिस पहुंची तो नाम सीमा सिंह आया और उसमें बिलिंग में नाम अनिल कुमार का आया. पुलिस ने अनिल कुमार को फोन करके पूछा की सीमा सिंह कौन है, उसने बताया उसकी पत्नी है. जब पुलिस ने पूछा कि उससे बात कराओ तो उसने कहा वह वृंदावन घूमने गई है, मोबाइल उसके पास नहीं है.

पुलिस ने फिर सीमा के मायके वालों से संपर्क किया उसकी बहन बबिता ने बताया कि वो लोग खुद परेशान थे, क्योंकि सीमा सिंह से उनकी 11 मार्च से बातचीत नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने 1 अप्रैल को उन्हें एक महिला की बॉडी को पहचानने के लिए बुलाया, तो सब घबरा गए. सीमा की बहन और परिवार वाले पहुंचे और बॉडी को देखकर रोने लगे.2 अप्रैल को सीमा सिंह के बड़े बेटे को भी पहचान के लिए बुलाया गया, उसने भी बोला ये मेरी मां है. सीमा सिंह के परिवार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी अनिल कुमार और उनके गार्ड शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here