हिमाचल प्रदेश में आधी रात टूटा पुल, ट्रक समेटे ढहा, आवागमन बाधित

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर बीती रात को एक पुल टूट गया और औट आनी-लूहरी-रामपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप्प हो गई है. घटना के दौरान पुल के ऊपर से गुजर रहा एक ट्रक भी नदी में गिर गया. हादसे के बाद लोगों ने टैंकर चालक को नदी से निकाला और अस्पताल भेजा है. उधर, बड़ी संख्या में हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियां फंस गई हैं.प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि इस पुल का निर्माण 1970 के आसपास हुआ था. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यहां पर अब बैली ब्रिज बनाने का ऐलान किया है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू की तीर्थन और जीभी घाटी के लिए भी नेशनल हाईवे 305 पर आवाजाही होती है. इसके अलावा, कुल्लू को आनी और रामपुर होते शिमला को भी जोड़ता है. हालांकि, यहां पर मंगलौर के पास हाईवे पर रात को जब एक टैंकर पुल से गुजर रहा था तो यह पुल टूट गया. इस वजह से टैंकर नदी में गिर गया. अब तक टैंकर चालक की पहचान नहीं हुई है. हालांकि, घटना के बाद अब बंजार घाटी में आवाजाही ठप्प हो गई है.

बड़ी संख्या में सैलानियों के फंसने के आसार

उधर, पुलिस टूटन से औट और मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है और ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी जीभी और तीर्थन घाटी में फंस गए हैं. हालांकि, अहम बात है कि ये लोग शिमला की तरफ से लंबा सफर तय करके चंडीगढ़ और दिल्ली जा सकते हैं. गौरतलब है कि सर्दी का सीजन खत्म होने के बाद हाल ही में इस हाईवे पर जलोड़ी जोत से ट्रैफिक बहाल हो पाया था.

बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि NH-305 पर मंगलौर में पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और इससे दोनों ओर का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है. प्रशासन और हाईवे के अधिकारियों को अस्थाई मार्ग तैयार करने के निर्देश कर दिए गए हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है. अत: इस मार्ग पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन है कि अपनी यात्रा पुनः निर्धारित करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here