रणवीर अल्लाहबादिया पर सहयोग न करने का आरोप, साइबर सेल ले सकती है एक्शन

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर अपनी टिप्पणी के लिए रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर उठा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। विवाद के बाद रणवीर और अपूर्वा मुखीजा ने सोशल मीडिया पर वापसी की ही थी कि अब खबर आ रही कि महाराष्ट्र साइबर सेल यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साइबर सेल ने समय रैना, आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा को पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

साइबर सेल ने रणवीर पर लगाए ये आरोप
समय और आशीष जांच के लिए पेश हुए, लेकिन रणवीर और अपूर्वा ने कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब उन पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। दरअसल, रणवीर इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के बाद विवादों में घिर गए थे, जहां उन्होंने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जो माता पिता के यौन संबंधों से जुड़ा अभद्र सवाल था।

रणवीर समेत कई पर दर्ज हुए केस
हालांकि, अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी सहित पैनल ने टिप्पणी को हंसी में उड़ा दिया, लेकिन इसने ऑनलाइन बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया शुरू कर दी और रणवीर और शो के निर्माताओं के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं। विवाद तब और बढ़ गया जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने हस्तक्षेप किया और रणवीर को लिखित माफी मांगनी पड़ी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया, लेकिन उनकी टिप्पणियों को अश्लील कहा और उन पर गंदे दिमाग का आदमी होने का आरोप लगाया, जिससे समाज शर्मसार हुआ।

रणवीर-अपूर्वा की वापसी
रणवीर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट के साथ वापसी की, जब उन्होंने एक वीडियो बयान में ‘प्रिय भारत’ को संबोधित किया और सभी से उन्हें एक और मौका देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘हम अपने पॉडकास्ट की गुणवत्ता में सुधार करेंगे और हर हफ्ते की तरह चार एपिसोड आएंगे, जो भारत के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और व्यक्तिगत विकास विषयों पर केंद्रित होंगे।’ वहीं अपूर्वा ने भी इंस्टाग्राम पर वापसी की और बताया कि विवाद के दौरान उन्हें दुष्कर्म, जान से मारने की धमकियां मिलीं, जिससे वह परेशान हो गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here