शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इसके चलते अभिभावकों में नाराजगी बढ़ गई है। पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल अपनी मर्जी से फीस में इजाफा कर रहे हैं। कई जगह अभिभावक स्कूलों के बाहर प्रदर्शन और धरना दे रहे हैं। वहीं, सरकार और प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नोएडा के 76 स्कूलों पर मनमानी फीस वसूली के चलते एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।