“50 बम” बयान पर बाजवा को सीएम मान की कड़ी चेतावनी

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के एक बयान से सियासी तूफान खड़ा हो गया है. बाजवा ने दावा किया पंजाब में 50 बम आए थे, जिनमें से 10-12 फट चुके हैं, बाकी के बचे हुए हैं. इस बयान के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने आज उनके चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 8 के घर पहुंचकर पूछताछ की. वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान पर तीखा हमला बोला और उनके सूत्रों पर सवाल उठाए.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रताप बाजवा के 50 बॉम्ब वाले बयान पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि अगर बाजवा के पास ये इनफार्मेशन आई थी, पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन है की वहां के आतंकवादी directly उन्हें फोन करके बता रहे है की हमने कितने बॉम्ब भेजे हैं ?

उन्होंने कहा कि ये इनफार्मेशन ना intelligence के पास है ना central govt से आया है, लेकिन इतने बड़े नेता leader of opposition के पास आई है तो उनकी ज़िम्मेदारी थी की पंजाब पुलिस को बताते की यहां पर बम हैं. क्या वो इस चीज का इंतज़ार कर रहे थे की बम फटे और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं?

सीएम मान की प्रताप बाजवा को चेतावनी

सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रताप बाजवा को साफ साफ ये बताना पड़ेगा की उनके पास ये इनफार्मेशन कहां से आई, उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं जो उन्हें सीधे ऐसी information दे रहे हैं, और ऐसे नहीं है तो वो दहशत फैला रहे हैं और इसपर बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा. अगर दहशत फैलाना इनका मकसद है तो कांग्रेस पार्टी को इस आदमी को बर्खास्त कर देना चाहिए, क्योंकि ये देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं.

क्या बोले प्रताप बाजवा?

सीएम की चेतावनी के बाद भी प्रताप बाजवा के तेवर नरम नहीं पड़े, उन्होंने साफ किया कि उनके सूत्रों ने ही उन्हें ये जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में सरकार का साथ देने के लिए तैयार हूं, लेकिन किसी भी हालत में अपने सूत्रों का नाम नहीं बताऊंगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक बार फिर हालात बेकाबू हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here