यूक्रेन के सुमी पर रूसी मिसाइल हमला, 21 लोगों की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध एक बार फिर भयानक होने की कगार पर पहुंच गया है. रूस ने यूक्रेन के सुमी में एक भयानक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है, जिससे सुमी में भयंकर तबाही मच गई है. इस हमले में कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. रूसी मिसाइलों ने शहर की सड़क, आम जीवन – आवासीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सड़क पर कारों को निशाना बनाया है. ये हमला रविवार को हुआ जब लोग लोग चर्च जाते हैं.

इस हमले को रूस-यूक्रेन युद्ध में नया अध्याय माना जा रहा है, जिसके बाद युद्ध और खतरनाक रूप ले सकता है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक लगभग 21 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी कि बचाव अभियान चल रहा है और सभी आवश्यक सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं.

यूक्रेन का दुनिया से आह्वान

यूक्रेन की ओर से दिए गए बयानों में कहा गया है कि दुनिया को दृढ़ता से जवाब देना चाहिए. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दुनिया में हर कोई जो इस युद्ध और इन हत्याओं को खत्म करना चाहता है. रूस बिल्कुल इसी तरह का आतंक चाहता है और इस युद्ध को खींच रहा है. रूस पर दबाव के बिना शांति असंभव है. वार्ता ने कभी भी बैलिस्टिक मिसाइलों और हवाई बमों को नहीं रोका है. रूस के प्रति एक ऐसे रवैये की जरूरत है जिसका एक आतंकवादी हकदार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here