भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी एफएसएसएआई (FSSAI) ने प्रशासनिक अधिकारी समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एफएसएसएआई की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण में कुल 33 पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
- डायरेक्टर: 2 पद
- ज्वाइंट डायरेक्टर: 3 पद
- सीनियर मैनेजर: 2 पद
- मैनेजर: 4 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर: 1 पद
- प्रशासनिक अधिकारी: 10 पद
- सीनियर प्राइवेट सचिव: 4 पद
- असिस्टेंट मैनेजर: 1 पद
- असिस्टेंट: 6 पद
ऑफलाइन भी भेजना होगा एप्लिकेशन फॉर्म
एफएसएसएआई के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, निर्धारित फॉर्मेट में नियोक्ता/कैडर नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा प्रमाण पत्र और अन्य सहायक प्रमाण पत्र/दस्तावेजों के साथ उचित चैनल के माध्यम से सहायक निदेशक, भर्ती प्रकोष्ठ, एफएसएसएआई मुख्यालय, 312, तृतीय तल, एफडीए भवन, कोटला रोड नई दिल्ली को भेजना होगा, जो 15 मई 2025 तक पहुंच जाना चाहिए.