सनराइजर्स के होटल में लगी आग, खिलाड़ी सुरक्षित

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई. इससे वहां पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस होटल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रूकी हुई थी. हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल की पहली मंजिल पर मौजूद स्पा के स्टीम रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग लगने के बाद काफी धुआं निकलने लगा. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना के दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था. अधिकारियों ने बताया कि होटल के दूसरे टॉवर में ठहरे सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ खिलाड़ी आग लगने की सूचना मिलने के समय होटल में नहीं थे और वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बाद में ‘चेक आउट’ कर लिया.

कैसे लगी आग

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित 5 स्टार होटल पार्क हयात में आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रूकी हुई थी. 14 अप्रैल की सुबह होटल के पहले फ्लोर आग लग गई. आग लगते ही खिलाड़ियों को होटल से सही सलामत बाहर निकाला गया और उन्हें हैदराबाद के बंजारा हिल्स में ठहराया गया है. इस आग के कारण आस-पास एरिया में धुंआ फैल गया. लेकिन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना में अच्छी बात ये रही कि सनराइजर्स हैदराबाद के सभी प्लेयर पूरी तरह सही सुरक्षित हैं.

दमकल विभाग के अधिकारी वेंकन्ना ने बताया कि होटल की पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम इस होटल में रुकी हुई थी और आग लगने के बाद उन्हें कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here