एनडीए से निकल फिर महागठबंधन में भी नहीं घुस सके पारस, 243 पर उतारेंगे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर महागठबंधन का दरवाजा खटखटाना वाले पशुपति कुमार पारस एक बार फिर एनडीए छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भी किसी से समझौता नहीं हो पाया है इसीलिए अब वह सभी 243 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी का उम्मीदवार उतरेंगे।

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मैं एनडीए के साथ एक वफादार सहयोगी बनकर रहा, लेकिन दलित पार्टी होने की वजह से मेरे साथ अनुचित व्यवहार किया गया। इसलिए अब मैंने एनडीए का साथ छोड़ने का निर्णय ले लिया हूं। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन उचित सम्मान और उपयुक्त पद देगा, तो आरएलजेपी आने वाले समय में उनके साथ शामिल होने पर विचार कर सकती है। पशुपति कुमार पारस ने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं बिहार विधान सभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी का उम्मीदवार उतारूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here