अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बाइडेन प्रशासन पर तीखा हमला बोला है, इस बार रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर। ट्रंप ने दावा किया कि अगर 2020 का राष्ट्रपति चुनाव कथित तौर पर “धांधली” से नहीं होता और वे फिर से राष्ट्रपति बनते, तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन के सुमी शहर में हुए एक भीषण मिसाइल हमले में दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। अपने खास अंदाज में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बाइडेन को युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया और खुद को एकमात्र ऐसा नेता बताया जो दुनिया को ऐसे विनाश से बचा सकता था।
‘यह युद्ध मेरा नहीं, बाइडेन का है’ ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बाइडेन का युद्ध है, मेरा नहीं। जब मैं राष्ट्रपति था, तब ऐसा कोई संकट नहीं हुआ। पुतिन और बाकी सभी नेताओं ने मेरी इज्जत की थी। अगर चुनाव सही तरीके से हुआ होता, तो यह भयानक युद्ध कभी नहीं होता।”
ज़ेलेंस्की और बाइडेन दोनों की आलोचना ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और बाइडेन दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “दोनों नेताओं ने इस संकट को रोकने में बुरी तरह असफलता पाई। कई तरीके थे जिनसे यह युद्ध टाला जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब समय है कि यह युद्ध तुरंत रोका जाए।” बाइडेन पर रूस को बढ़ावा देने का आरोप मार्च में दिए एक बयान को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, “बुश के समय रूस को जॉर्जिया मिला, ओबामा के समय एक बड़ा पनडुब्बी बेस, ट्रंप के समय कुछ नहीं, और बाइडेन के समय रूस ने पूरा यूक्रेन लेने की कोशिश की। मैंने रूस को कुछ नहीं दिया, लेकिन बाकी सभी राष्ट्रपतियों ने बहुत कुछ दे दिया।”
सुमी हमला ‘भयानक गलती’ बताया ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन के सुमी शहर में हुए भीषण मिसाइल हमले को “भयानक गलती” बताया। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि यह एक गलती थी, लेकिन फिर भी यह बहुत भयानक बात है।” बता दें कि रविवार सुबह सुमी पर दो बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ, जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए।