विनोद कांबली के लिए सुनील गावस्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. ये मदद गावस्कर के CHAMPS फाउंडेशन की ओर से की जाएगी. इस मदद के तहत कांबली को हर महीने 30000 रुपये आगे पूरी जिंदगी दिए जाएंगे. उसके अलावा उन्हें पूरे साल के मेडिकल खर्चे के तौर पर 30000 रुपये अलग से भी मिलेंगे. सुनील गावस्कर के CHAMPS फाउंडेशन की शुरुआत 1999 में इसी मकसद के साथ हुई थी कि उससे जरूरतमंद इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मदद की जाएगी.
कांबली को हर महीने 30000 रुपये की मदद, 1 अप्रैल से लागू
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद कांबली को हर महीने 30000 रुपये फाउंडेशन की ओर से देने की प्रक्रिया को 1 अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है. 53 साल के कांबली आगे अब जब तक जिंदा रहेंगे, उन्हें ये पैसे मिलते रहेंगे. इसके अलावा उन्हें 30000 रुपये का सालाना मेडिकल खर्च जो मिलेगा, वो अलग से होगा.