पंजाब में बड़ा निर्णय: सरकारी स्कूल प्रिंसिपलों के प्रमोशन कोटे में इजाफा

राज्य की आप सरकार ने पंजाब के स्कूलों में प्रिंसिपल प्रमोशन का कोटा बढ़ाया है। अब स्कूलों में प्रमोशन के आधार पर 75 प्रतिशत प्रिंसिपल्स की भर्ती हो सकेगी। इस फैसले से पंजाब के सरकारी स्कूलों में 500 नए प्रिंसिपल्स की भर्ती होगी। 

मंत्री हरजोत बैंस का कहना है कि कांग्रेस सरकार में ये कोटा सिर्फ 50 प्रतिशत था, जिसकी वजह से स्कूलों में प्रिंसिपल्स की कमी हुई। आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। 

सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर हुआ ऊंचा: सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को सुनाम के छाजली में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल में छात्राओं की ओर से तैयार किए डेमो और बेटियों की प्रतिभा व आत्मविश्वास देखकर उनके मन को सुकून मिला है। छात्रों की प्रतिभा प्रमाणित कर रही है कि पंजाब में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा हुआ है। सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों को पीछे छोड़ रहे हैं। 

सरकारी नौकरी के लिए पैसा या सिफारिश नहीं योग्यता ही आधार
उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों को आगे बढ़ने का हर मौका उनकी सरकार दे रही है। लिहाजा बच्चे अपने सपनों को पंख देकर सुनहरी उड़ान भरें। शिक्षा व सेहत पर खास फोकस किया गया है। नौकरी, मेरिट पर है। पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए पैसा या सिफारिश नहीं योग्यता ही आधार है। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने किसी कारोबार में हिस्सेदारी नहीं डाली, लोगों के दुख-सुख में हिस्सा डाला है। विरोधियों को हजम नहीं हो रहा कि साधारण परिवार का बेटा मुख्यमंत्री क्यों बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here