पंजाब के लुधियाना में मंगलवार दोपहर बाद एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। ट्रेन के डीरेल होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। मालगाड़ी लुधियाना के ढंडारी में पटरी से उतरी गई। इस कारण रेल यातायात बाधित हुआ है।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बों के कुछ पहिये पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी व टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची है। वहीं ट्रेन को दोबारा से पटरी पर लाने का कार्य जारी है।