मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली को नया प्रभारी मिल गया है। ट्रेनी आईपीएस अधिकारी राजेश धुनावत ने मंगलवार को कोतवाली की जिम्मेदारी संभाली। यह बदलाव इंस्पेक्टर अक्षय शर्मा के जिले से बाहर स्थानांतरण के चलते किया गया है। अक्षय शर्मा का तबादला सहारनपुर जनपद में हुआ, जहां के लिए वह रवाना हो चुके हैं।
एसएसपी के आदेशानुसार राजेश धुनावत, जो पहले चरथावल थाने में तैनात रहकर पुलिसिंग और प्रशासनिक कार्यों की ट्रेनिंग ले रहे थे, अब नगर कोतवाली की कमान संभालेंगे। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कोतवाली परिसर का संपूर्ण निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम, साइबर सेल/सीसीटीएनएस ऑफिस, आईजीआरएस यूनिट, कोतवाली परिसर, आवासीय क्षेत्र और जब्त किए गए वाहनों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के संचालन और व्यवस्था को नजदीक से समझने पर जोर दिया।