तीन दिन की छुट्टियों के बाद बीते दिन रही बंपर तेजी घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर आ गया। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी और जल्दी ही बाजार हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

