राजस्थान: त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बाघ का हमला, 6 साल के बच्चे की जान गई

राजस्थान के सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दोपहर करीब तीन बजे दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाघ जंगल से निकलकर आया और छह साल के मासूम बच्चे को उठाकर ले गया। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शी रामसिंह गुर्जर ने बताया था कि घटना उस वक्त हुई जब वे दर्शन कर मंदिर से वापस लौट रहे थे। उनके साथ एक महिला और उसका छोटा बेटा भी थे। तभी अचानक जंगल से एक बाघ निकला और देखते ही देखते बच्चे को मुंह में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने शोर मचाकर बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन टाइगर पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

बाघ ने बच्चे के पास बैठकर गर्दन पर रखा है पंजा
हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन सभी कोशिशें बेकार साबित हो गईं। विभाग की ओर से बताया गया था कि टाइगर फिलहाल जंगल में एक जगह बैठा हुआ है और बच्चे की गर्दन पर पंजा रखे हुए है। स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
 
मंदिर के रास्ते बंद, सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। अमराई वन क्षेत्र में यह हमला हुआ था, जिसे अब उच्च अलर्ट पर रखा गया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की ओर जाने से मना किया गया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here