आईपीएल 2025 के बीच अचानक एक और खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. ये एंट्री हुई है एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में, जो इस सीजन में संघर्ष कर रही है. ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद चेन्नई का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है और टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के बदले चेन्नई ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को साइन कर लिया है. ब्रेविस के आने से कमजोर दिख रही चेन्नई की बैटिंग को ताकत मिलने की उम्मीद है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ब्रेविस को साइन करने का ऐलान किया. साउथ अफ्रीका के 21 साल के इस युवा बैटिंग-ऑलराउंडर को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है. ब्रेविस के ऐलान से पहले चेन्नई ने बताया था कि अनकैप्ड तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. गुरजपनीत को इस सीजन में अभी तक एक बार भी मौका नहीं मिला था.
CSK की बैटिंग को ताकत देंगे ब्रेविस
अब फ्रेंचाइजी ने गुरजपनीत की जगह ही दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज के बदले बल्लेबाज को शामिल करने के पीछे चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी वजह रही है. इस सीजन में चेन्नई की टीम बड़े स्कोर बनाने में या तेज बैटिंग करने में नाकाम रही है. खास तौर पर टॉप ऑर्डर इस मामले में एकदम फेल रहा है. ऐसे में चेन्नई ने ब्रेविस को शामिल किया है, जो टी20 फॉर्मेट में धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनका रिकॉर्ड भी इसका गवाह है. इस बल्लेबाज ने 81 टी20 मैच में ही 123 छक्के ठोक दिए हैं.
IPL में ऐसा रहा करियर
सिर्फ इतना ही नहीं, ब्रेविस इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में भी हैं. उन्होंने हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डिविजन-1 टी20 टूर्नामेंट की पिछली 6 पारियों में एक शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए थे. अपने टी20 करियर में इस बल्लेबाज ने 145 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं. इसमें IPL भी शामिल है, जहां उन्होंने 2 सीजन खेले थे. ब्रेविस ने 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था और पहले सीजन में ही 7 मैच में 142 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे. हालांकि, 2023 में उन्हें मौका नहीं मिला और 2024 में 3 मैच खेलकर वो 69 रन ही बना सके थे. इसके बाद मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर इस बार मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.