मुजफ्फरनगर। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम पशु व्यापारी की दो बेटियों का निकाह होना था। बड़ी बेटी की बारात मुजफ्फरनगर से आनी थी, जबकि छोटी बेटी की बारात नोएडा से। नोएडा से दूल्हा बारात लेकर तय समय पर पहुंच गया। वहीं, मुजफ्फरनगर से बारात तो आ गई, लेकिन दूल्हा और उसके परिजन नहीं पहुंचे। लड़की पक्ष ने दूल्हे व उसके परिजनों का मोबाइल नंबर मिलाया, तो सभी के फोन बंद आए। जिसके बाद छोटी बहन की डोली आधी अधूरी खुशियों के बीच विदा हुई। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पशु व्यापारी ने अपनी बड़ी बेटी का निकाह मुजफ्फरनगर निवासी युवक के साथ तय किया था, जबकि छोटी बेटी का निकाह नोएडा के युवक से तय हुआ था। निकाह की तारीख 17 अप्रैल निधार्रित की गई थी। बताया जाता है कि शाम के समय नोएडा से आने वाली बारात समय से फार्म हाउस पहुंच गई। जिसमें दूल्हा, उसके परिजन और बाराती शामिल रहे। वहीं, मुजफ्फरनगर से भी बारात तो आ गई मगर दूल्हा व उसके परिजन नहीं पहुंचे। घरातियों ने दोनों बारातों का स्वागत करते हुए खाना खिलाया। पशु व्यापारी ने बाद में मुजफ्फरनगर के दूल्हे और उसके परिजनों का फोन मिलाया, तो फोन स्वीच ऑफ मिला। जिससे हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पशु व्यापारी और उसके परिजन मुजफ्फरनगर पहुंचे। वहां वे युवक और उसके परिजनों से बातचीत कर रहे हैं। बताया कि पशु व्यापारी अब अपनी बेटी की शादी उस युवक के साथ नहीं करेगा। वह और उसके परिजन शादी में दिए गए दान-दहेज और अन्य खर्च लेने के लिए युवक के घर पहुंचे हैं।