भांजे संग फरार हुई तीन बच्चों की मां, पति को नीले ड्रम जैसी धमकी दी

मुजफ्फरनगर। करीब एक माह पूर्व जानसठ तहसील क्षेत्र के तिसंग गांव से 26 साल का सागा भांजा तीन बच्चों की मां 35 साल की अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। आरोप है कि महिला ने अपने पति को नीले ड्रम जैसा हाल करने की भी धमकी दी है। उधर, लोकलाज के डर से खामोश मामा ने शुक्रवार को एसएसपी आफिस पहुंचकर अपने भांजे के खिलाफ शिकायती पत्र देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित ने पत्नी और भांजे पर नगदी और जेवरात आदि ले जाने का भी आरोप लगाया है। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव से गत 19 मार्च को 35 वर्षीय महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर पति के 26 वर्षीय भांजे के साथ चली गई। हालांकि लोकलाज की वजह से महिला का पति इस मामले को करीब एक महीने तक दबाए रखा। कई बार मोबाइल पर पत्नी से बात भी की लेकिन वह वापस नहीं लौटी। ऊपर से नीले ड्रम जैसा हाल करने की धमकी दी। इस पर महिला का पति शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां शिकायती पत्र कार्यालय में सौंपते हुए अपने भांजे पर पत्नी को लेकर फरार होने का आरोप लगाया। पति ने बताया कि दोनों की उम्र में काफी अंतर है। उसकी पत्नी के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसने आरोप लगाया कि फोन पर वापस आने की बात पर पत्नी ने उसे मेरठ के नीले ड्रम कांड जैसी घटना को अंजाम देने की भी धमकी दी है। पीड़ित ने अपनी पत्नी व भांजे पर सोने-चांदी के जेवरात व 40 हजार नकदी ले जाने का भी आरोप लगाया है।

पीड़ित पति ने बताया कि मामला 19 मार्च का है। दोनों पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे। दोपहर में पत्नी ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। तबियत कुछ ठीक नहीं है। इस पर उसने पत्नी को घर भेज दिया। जब वह खेत से काम कर वापस लौटा तो पत्नी गायब मिली। सोनू ने मोबाइल पर अपनी पत्नी से संपर्क साधा तो उसने बताया कि वह भांजे कके साथ है और उसी के साथ रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here