मुजफ्फरनगर। टाउन हाल रोड से चाट बाजार हटाने के विरोध में तीसरे दिन शुक्रवार भी दुकानदारों का धरना जारी रहा है। भीषण गर्मी में दुकानदार टाउन हाल रोड पर टेंट लगाकर धरने पर बैठे रहे। इन दुकानदारों की समस्या के समाधान के लिए अभी तक नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन ने कोई वार्ता नहीं की है। पिछले कई सालों से नगर पालिका टाउन हाल रोड पर चाट बाजार का ठेका छोडती आ रही थी, लेकिन इस बार नगर पालिका ने चाट बाजार का ठेका नहीं कराया है। ईओ ने नोटिस जारी करते हुए चाट बाजार को बंद करा दिया है। जिसके विरोध में सभी दुकानदार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। नगर पालिका ने उक्त स्थान पर बैरिकेटिंग भी कर दी। नगर पालिका इन दुकानदारों को जानसठ पुल के नीचे भेजना चाहती है, लेकिन उक्त दुकानदान टाउन हाल रोड से जानसठ पुल के नीचे नहीं जाना चाहते है। जिस कारण दुकानदारों ने धरना दिया हुआ है। इन दुकानदारों को शिव सेना, क्रांति सेना और भाकियू टिकैत अपना समर्थन दे चुके है। धरने पर देवेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश सैनी, पंकज कुमार, राज कुल्फी, मदनपाल, आजाद कुल्फी आदि दुकानदार उपस्थित रहे।