बजाज-टीवीएस की टेंशन बढ़ी, नई कंपनी ने दी दोनों को टक्कर

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में पिछले एक-दो महीने से पिछड़ रही ओला इलेक्ट्रिक ने इस बार अप्रैल खत्म होने से पहले ही बड़ा दावा कर दिया है. कंपनी ने बताया कि वह इस महीने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बेचने के मामले में बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर से आगे निकल गई है. कंपनी का दावा है कि उसने अप्रैल में अब तक 11,330 यूनिट इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बेच दिए हैं, जो इस महीने अब तक भारत में बेचे गए कुल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का 23% है.

ओला की बिक्री की तुलना कंपनियों से नहीं की जा सकती, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर में फरवरी और मार्च के बैकलॉग शामिल हो सकते हैं. फरवरी में रिपोर्ट की गई बिक्री और सरकार के वाहन पोर्टल पर दर्ज रजिस्ट्रेशन के बीच विसंगतियों को लेकर कंपनी उद्योग मंत्रालय की जांच के दायरे में है. ओला ने फरवरी में 28% बाजार हिस्सेदारी के साथ 25,000 इकाइयों की बिक्री का दावा किया था, लेकिन वाहन डेटा ने केवल 8,653 रजिस्टर्ज यूनिट दिखाईं थीं.

बजाज ऑटो खिसक सकती है पीछे

मार्च में E2W बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रहने वाली बजाज ऑटो अप्रैल में तीसरे स्थान पर खिसक सकती है. पुणे स्थित फर्म ने 9,436 यूनिट बेचीं, जिससे 19% बाजार हिस्सेदारी हासिल हुई. यह मार्च से तेज गिरावट है, जब इसने 27% हिस्सेदारी के साथ 35,130 यूनिट बेचीं थीं. इस बीच, TVS मोटर ने अप्रैल में 10,335 यूनिट बेचकर 21% बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया. मार्च में कंपनी ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 30,614 यूनिट बेचीं, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 23% रही.

इस नंबर पर आई थी एथर

IPO से जुड़ी एथर एनर्जी की बाजार हिस्सेदारी अप्रैल में बढ़कर 16% हो गई, जो मार्च में 12% थी. कंपनी ने महीने के दौरान अपने प्रमुख एथर 450 और नए लॉन्च किए गए स्कूटर रिज्टा की 7,765 यूनिट बेचीं. हीरो मोटोकॉर्प, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की विडा रेंज बेचती है, ने पांचवें सबसे बड़े E2W कंपनी के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा. कंपनी ने अप्रैल में 2,865 वाहन बेचे, जिससे उसकी हिस्सेदारी 6% रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here