अमरोहा जिले में आंधी-बारिश ने खूब तबाही मचाई। कमालपुर खालसा गांव में टिनशेड की दीवार के नीचे दबकर प्रवेश देवी (62) की मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्रवधू अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की है।
यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। मृतक प्रवेश देवी नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के कमालपुर खालसा गांव में रहने वाले किसान नरेंद्र उर्फ नन्हे की पत्नी थीं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की प्रवेश देवी अपनी पुत्रवधू अनीता के साथ घेर में टिनशेड के कमरे में सो रही थीं। तभी, अचानक शुरू हुई आंधी बारिश में टिनशेड दीवार समेत गिर पड़ा।
इस दौरान प्रवेश देवी और अनीता मलबे में दब गईं। धमाके के साथ टिनशेड गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ी में मशक्कत के बाद मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्रवेश देवी को मृत घोषित कर दिया।
जबकि, पुत्रवधू अनीता को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। अस्पताल में अनीता का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। वहीं, जानकारी मिलते ही नौगांवा सादात पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने प्रवेश के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
एक बेटा हरिद्वार में करता है नौकरी
परिजनों के मुताबिक प्रवेश देवी के परिवार में तीन बेटे हैं। बड़े बेटा हेमराज अपनी पत्नी बच्चों के साथ गांव में भीतर वाले मकान में रहते हैं। जब नन्हे सिंह, प्रवेश देवी, छोटा बेटा मोहित और उसकी पत्नी अनीता एक साथ घेर में रहते हैं। प्रवेश देवी का सबसे छोटा बेटा योगेंद्र हरिद्वार में नौकरी करता है।
ई-रिक्शा चालक का कच्चा मकान गिरा
शुक्रवार की रात आंधी-बारिश के दौरान अमरोहा नगर के मोहल्ला सराय गुजरी में रहने वाले ई-रिक्शा चालक शाहनवाज का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। शाहनवाज के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। हादसे में शाहनवाज के पिता शकील अहमद को मामूली चोट लगी है।