बीजेपी ने पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, अर्जुन राम मेघवाल को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. दोनों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. पुडुचेरी विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 15 जून को समाप्त हो रहा है. इस समय पुडुचेरी में ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस गठबंधन की सरकार है, जिसमें बीजेपी भी शामिल है.
