पिछले कुछ दिनों से पंजाबी सिंगर रैपर हनी सिंह लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने की वजह उनकी डेटिंग लाइफ है. कमबैक के बाद से ही हनी सिंह पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनके गाने, कॉन्सर्ट सभी कुछ को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है. इसी बीच हनी सिंह की डेटिंग की भी अफवाह फैल रही है. जिसके साथ रैपर का नाम जोड़ा जा रहा है, वो मिस्र की एक फेमस मॉडल हैं. अफवाहों के बीच हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसे लोग उन्हें रूमर्ड गर्लफ्रेंड से रिलेट कर रहे हैं.
हनी सिंह की डेटिंग की अफवाह तब फैलनी शुरू हुई, जब उन्हें मॉडल एमा बकर के साथ एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान रैपर ने एमा के बर्थडे के मौके पर उन्हें सरप्राइज दिया था, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर भी किया. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े भी नजर आ रहे थे. इन्हीं अफवाहों के बीच में रैपर ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है. हालांकि, उन्होंने किसी को मेंशन नहीं किया है.

स्टोरी की है शेयर
हनी सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप धरती पर नहीं रहते हैं, आप इस से गुजर रहे हैं. जिंदगी एक खूबसूरत सफर है, झेलना नहीं दोस्त. हालांकि, इस पोस्ट के सामने आने के बाद से उनके फैंस के बीच रैपर की लव लाइफ को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, एमा के साथ रिश्ते के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
लोगों को दिया था हिंट
एमा के बारे में बात की जाए, तो वो एक मॉडल हैं, जो कि अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. कई सारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एमा हनी सिंह के कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. हनी सिंह ने साल 2022 में अपनी पहली शादी से तलाक लिया था. कमबैक करने के बाद सिंगर से जब एक पॉडकास्ट के दौरान लव लाइफ के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने ये कहा था कि वो भयानक इश्क में हैं, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया था.