वैभव सूर्यवंशी… ये नाम आने वाले कई साल तक सिर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी लिया जाएगा और याद रखा जाएगा. सिर्फ 14 साल की जिस उम्र में बच्चे मोहल्लों और कॉलोनियों के पार्क या मैदान में खेल रहे होते हैं, पढ़ाई-लिखाई कर रहे होते हैं, उस उम्र में इस बल्लेबाज ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया है. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बनने वाले वैभव ने सिर्फ 14 साल और 27 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर इतिहास रच दिया. अगर ये भी काफी नहीं था तो वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में शनिवार 19 अप्रैल की शाम को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल और 23 दिन की उम्र वाले वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका दिया. इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 16 साल, 157 दिन की उम्र में बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया था. मगर वैभव सिर्फ ये रिकॉर्ड तोड़कर संतुष्ट नहीं थे. उन्हें तो बल्ले से भी असर छोड़ना था और थोड़े इंतजार के बाद उन्होंने ये कर भी दिखाया.
राजस्थान ने इस मैच में पहले फील्डिंग की थी, इसलिए वैभव को अपनी बैटिंग के लिए इंतजार करना पड़ा. फिर जब टीम की बैटिंग शुरू हुई तो उन्हें ओपनिंग के लिए उतारा गया. पहला ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया और शुरुआती तीन गेंद यशस्वी जायसवाल ने खेलीं. चौथी गेंद पर वैभव को मौका मिला. जाहिर तौर पर इस पारी में सबकी नजरें वैभव पर ही थीं, जो पहले ही बड़ी-बड़ी पारियों के कारण खास पहचान बना चुके थे. मगर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो आईपीएल की ऐसी शुरुआत करेंगे. शार्दुल के ओवर की चौथी गेंद पर वैभव ने लेग स्टंप की ओर हटते हुए जगह बनाई और पूरी ताकत से बल्ला चला दिया. गेंद उनके बल्ले से टकराकर कवर्स के ऊपर से बाउंड्री के पार सीधे 6 रनों के लिए पहुंच गई.
इस शॉट ने हर किसी के होश उड़ा दिए. किसी को भी 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज से पहली ही गेंद पर ऐसे शॉट की उम्मीद नहीं थी, वो भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले शार्दुल ठाकुर के खिलाफ. मगर वैभव ने बता दिया कि इतनी छोटी उम्र में उन्हें ऐसे ही मौका नहीं दिया जा रहा. वो यहीं नहीं रुके और अगले ओवर में आए आवेश खान की गेंद को लॉन्ग ऑन के बाहर 6 रनों के लिए पहुंचा दिया. ये आईपीएल में उनकी सिर्फ तीसरी ही गेंद थी.