राजकोट: भीषण सड़क हादसे में दो कारें जलकर राख, 4 की मौत

राजकोट। गुजरात के राजकोट से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर सरधार गांव के पास दो वाहनों का आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की जान गई हैं। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दो वाहनों में आमने-सामने टक्कर

जानकारी के अनुसार, आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुई दो कारों में से एक राजकोट की ओर जा रही थी। वहीं, दूसरी गाड़ी भावनगर की ओर जा रही थी। इसी बीच सरधार गांव के पास दोनों कारों के बीच अचानक जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कारें सड़क पर आग के गोले में बदल गईं।

चार लोगों की जलकर मौत

आग लगने के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कार में सवार 4 लोग जिंदा जल गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके तुरंत में बाद घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान निरुबेन मकवाना (35), हेतावी मकवाना (3), हेमांशी सरवैया (22) और मितुल सकारिया (12) के रूप में हुई है। सभी गोंडल के निवासी हैं।

घायलों का चल रहा उपचार

घायलों की पहचान शाहिल सरवैया (22), हिरेन मकवाना (15) और नीतुबेन सकारिया (40) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here