जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. अचानक हुए रूट चेंज पर सीएम ने फ्लाइट सर्विस और एयरपोर्ट ऑपरेशनल व्यवस्था को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. सीएम की गुस्सा के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल की तरफ से बयान सामने आया है. इसमें एयरपोर्ट ने अपनी सफाई पेश की है.
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि रनवे अपग्रेडेशन और पूर्वी हवाओं के कारण अस्थायी क्षमता की कमी है. यही कारण है कि आपको असुविधा का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए, DIAL ने कहा कि दिल्ली में बेमौसम बदलते हवा के पैटर्न के कारण समस्या हो रही है.
क्या बोला दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL?
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर ने कहा कि कभी-कभी इन स्थितियों के कारण यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान को डायवर्ट करना पड़ता है. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. इंडिगो के एक लाइन में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ भाड़ के कारण फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया था. हाल के दिनों में, मेंटेनेंस वर्क के कारण एक रनवे बंद होने और तेज हवाओं के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई है.
सीएम उमर ने क्या कहा था?
सीएम उमर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल अव्यवस्था को लेकर तीखी आलोचना की. एक्स पर देर रात पोस्ट में सीएम ने इस घटना पर निराशा जताई. हालांकि उमर अब्दुल्ला को लेकर इंडिगो का विमान रात दो बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में लैंड किया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी.