पाक में हिंदू मंत्री पर हमला, पीएम शरीफ ने जांच के निर्देश दिए

पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा हमेशा से गर्म रहा है, अब आम हिंदू ही नहीं बल्कि पाक सरकार में हिंदू मंत्री भी सुरक्षित नहीं है. सिंध प्रांत में एक हिंदू राज्य मंत्री पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया, ये प्रदर्शनकारी नई नहरों की योजना के खिलाफ रैली निकाल रहे थे.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद खेल दास कोहिस्तानी, धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री है और वह शनिवार को थट्टा जिले से गुजर रहे थे, इस दौरान कुछ उनके काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने टमाटर और आलू फेंके और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारे लगाए. अधिकारियों ने कहा कि हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

प्रधानमंत्री ने हिंदू मंत्री को दिया आश्वासन

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोहिस्तानी को फोन किया और उन्हें घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, “जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है, घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.”

पाक नेताओं ने की निंदा

सांसद खेल दास कोहिस्तानी पर हुए हमले की पाकिस्तान के कई नेताओं ने निंदा की है. सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) गुलाम नबी मेमन से घटना का ब्योरा और संघीय आंतरिक सचिव से रिपोर्ट मांगी है. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है. एक बयान में शाह ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

उन्होंने हैदराबाद इलाके के पुलिस उप महानिरीक्षक को हमले में शामिल बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने और एक रिपोर्ट देने के निर्देश दिया है.

कौन हैं कोहिस्तानी?

नेशनल असेंबली की वेबसाइट पर व्यक्तिगत विवरण के मुताबिक कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से हैं और 2018 में PML-N से पहली बार संसद के सदस्य बने थे. पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्हें 2024 में फिर से चुना गया और उन्हें राज्य मंत्री बनने के लिए पदोन्नति मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here